Sports

मकाऊ : भारतीय गोल्फर युवराज संधू मकाऊ में चल रही इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे दौर में शनिवार को तीन अंडर 67 के कार्ड के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। एशियाई विकास टूर के विजेता संधू ने मकाऊ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चार बर्डी के मुकाबले एक बोगी लगाई। 

शुरुआती तीन दौर के बाद वह नौ अंडर (69-65-67) के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से आठवें पायदान पर है। कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर (73) दो अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 46वें, अनिर्बान लाहिड़ी (72) एक अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें जबकि शिव कपूर (79) 78वें स्थान पर हैं।

NO Such Result Found