Sports

नई दिल्ली: वैसे तो आप डब्लू डब्लू ई से जुड़ी कई रोमांचक घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको अंडरटेकर और खतरनाक फाइटर ब्रॉक लेसनर की वाइफ सेबल का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसपर आपको विश्वास नहीं होगा। 

PunjabKesari

अंडरटेकर ने कर लिया सेबल को किडनेप
ब्रॉक से शादी करने से पहले एक मौका ऐसा था जब साबले पर डब्लू डब्लू ई के सारे स्टार उनपर फिदा था। उन्हीं में से एक थे  डैडमैन अंडरटेकर। इतना ही नहीं टेकर सेबल पर इस कदर जान छिड़कते थे कि एक बार तो साबले से शादी के लिए उन्होनें उसे किडनैप भी कर लिया था। सके बाद टेकर ने दोनों को खुद से शादी करने के लिए प्रपोज किया, लेकिन दोनों ने ही इंकार कर दिया। साबले की खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें प्लेब्वॉय पत्रिका ने तीन बार अपने कवर पेज पर जगह दी थी। 


PunjabKesari