Sports

जालन्धर : लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान में वल्र्ड इलैवन और वैस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैस्टइंडीज की टीम ने ईविन लुईस के शानदार अर्धशतक की बदौलत 199 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी वल्र्ड इलैवन महज 127 रनों पर लुढ़क गई। वल्र्ड इलेवन की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे थे, जबकि वेस्टइंडीज की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में थी।

मैच दौरान एक रोचक वाक्या हुआ। वैस्टइंडीज की टीम जब शुरुआत में बैटिंग करने आई तो थोड़ी देर बाद ही कामेंटेटर नासिर हुसैन भी मैदान में आ गए। उनके हाथ में माइक पकड़ा हुआ था। वह स्लिप में खड़े हुए और मैच का आंखों देखा हाल बयां करने लगे। यह देखकर उन्हें खिलाड़ी भी चौंक गए। नासिर फस्र्ट स्लिप में विकेटकीपर के लगभग इतने पास थे कि इज लगकर गेंद उनके हाथों में आ सकती थी। बहरहाल नासिर के इस कृत्य के बाद सोशल 

मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए। कहा गया- नासिर की ड्रैस तो देखिए। वह काले कौंऐ की तरह लग रहे हैं तो किसी ने कहा कि लगता है कि आईसीसी ने लैग अंपायर को लेकर नए रूल बना दिए हैं।
आप भी पढ़ें कमेंट-