Sports

बुलावायो : श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड की उम्मीदें पस्त करते हुए 133 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया। इस नतीजे से स्कॉटलैंड और ओमान ने भी सुपर सिक्स में स्थान पक्का कर लिया। 

दिमुथ करूणारत्ने ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए 103 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 325 रन बनाए। करूणारत्ने ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान पर जीत के दौरान क्रमश: 52 और नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। फिर वानिंदु हसारंगा (79 रन देकर पांच विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की जिससे आयरलैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई। 

हसारंगा ने तीसरी बार पांच विकेट झटके। टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से शिकस्त दी। ब्रैंडन मैकमुलेन की 136 रन की पारी से स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर में 320 रन बनाये। ओमान की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 244 रन ही बना सकी।