Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंगलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला भी गंवा दिया। सेमीफाइनल की रेस में 0.01 फीसदी चांस के इस मैच खेलने उतरी आई पाकिस्तानी क्रिकेटरों की इंगलैंड के बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए खूब खबर ली और बोर्ड पर 337 रन जोड़ दिए। बेन स्टोक्स ने 84 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान 244 रन पर ही आऊट हो गई। पाकिस्तान इस तरह विश्व कप के 9 मैचों में 4 में जीत और 5 में हार के साथ प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर रही। पाकिस्तान 1992 के बाद विश्व कप जीत नहीं पाई है। भारतीय सरजमीं पर विश्व कप जीतने का सपना लेकर आई पाकिस्तान टीम का सपना सपना ही रह गया। तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण कुदरत का निजाम भी उनकी मदद नहीं कर पाया।

 

 

6.4 ओवर में ऑफिशियली हो गया बाहर
इंगलैंड ने टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स के 84 रनों की बदौलत 337 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 6.4 ओवर में 338 रन बनाने का लक्ष्य था। अगर 40 गेंदों में लगातार पाकिस्तान के खिलाड़ी छक्के भी लगाते तब भी 240 रन ही बनने थे। लेकिन पाक टीम 6.4 ओवर में 30/2 रन ही बना पाई और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से ऑफिशियली बाहर हो गई। 

 

 

ऐसा रहा विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का अभियान
जीत : नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया 
जीत : श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
हार : भारत से 7 विकेट से हारा
हार : ऑस्ट्रेलिया से 62 रन से हारे
हार : अफगानिस्तान से 8 विकेट से हारे
हार : साऊथ अफ्रीका से 1 विकेट से हारे
जीत : बांग्लादेश से 7 विकेट से जीते
जीत : न्यूजीलैंड से 21 रन से जीते
हार : इंगलैंड ने 93 रन से हराया

 

 

पाकिस्तान की विश्व कप में हार के मुख्य कारण
 

Pakistan cricket team, Cricket world cup, cricket world cup 2023, PAK vs ENG, Babar Azam, Haris Rauf, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, क्रिकेट विश्व कप, क्रिकेट विश्व कप 2023, PAK बनाम ENG, बाबर आजम, हारिस रऊफ

 

बाबर आजम : पाकिस्तानी कप्तान अपने फैसलों को लेकर विवादों में घिरे रहे। अहम मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया। अक्सर एशियाई मैदानों पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है लेकिन भारत में हुए विश्व कप के दौरान वह 4 अर्धशतकों की मदद से 320 रन ही बना पाए। प्रमुख टूर्नामेंट में उनका औसत प्रदर्शन हर बार पाकिस्तान को भारी पड़ता है। 

 

Pakistan cricket team, Cricket world cup, cricket world cup 2023, PAK vs ENG, Babar Azam, Haris Rauf, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, क्रिकेट विश्व कप, क्रिकेट विश्व कप 2023, PAK बनाम ENG, बाबर आजम, हारिस रऊफ

 

हैरिस रऊफ : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने मौजूदा टूर्नामेंट में 9 पारियों में 533 रन लुटा दिए। यह विश्व कप इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा एक विश्व कप में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ने 2019 विश्व कप में 526 रन लुटाए थे। रउफ ने भले ही 16 विकेट लिए लेकिन रन रोक न पाने के कारण वह टीम में जीत नहीं दिला पाए।

 

Pakistan cricket team, Cricket world cup, cricket world cup 2023, PAK vs ENG, Babar Azam, Haris Rauf, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, क्रिकेट विश्व कप, क्रिकेट विश्व कप 2023, PAK बनाम ENG, बाबर आजम, हारिस रऊफ

 

फखर जमां : पाकिस्तान के लिए फखर जमां का बल्ला काफी खास रहा। फखर ने चोटिल होने के कारण विश्व कप में 4 ही मुकाबले खेल पाए। उन्होंने फिट होने के बाद बांगलादेश के खिलाफ 81 तो न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन भी बनाए लेकिन इंगलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर आऊट हो गए। इससे पाक को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

 

 

मैच का संक्षिप्त स्कोरबोर्ड
इंगलैंड 337-9 (50 ओवर)
इंगलैंड बल्लेबाज : बेन स्टोक्स 84 (76), जो रूट 60 (72), जॉनी बेयरस्टो 59 (61)
पाक गेंदबाज : हैरिस राऊफ : 10-0-64-3, शाहीन अफरीदी : 10-1-72-2

पाकिस्तान 244 (43.2 ओवर)
पाकिस्तानी बल्लेबाज : आघा सलमान 51 (45), बाबर आजम 38 (45), मोहम्मद रिजवान 36 (51)
इंगलैंड के गेंदबाज : डेविड विली : 10-0-56-3, गस एटकिंसन 8-0-45-2

नतीजा : इंगलैंड 93 रन से जीता

 


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड :
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।