Sports

खेल डैस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सफल वनडे रन-चेज में हमवतन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत ने मौजूदा आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप (Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें कोहली ने 56 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया। कोहली के अब रन चेज में 46 अर्धशतक हो गए हैं जोकि सचिन (45) से एक ज्यादा है। 

 

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
1. विराट कोहली - 46*
2. सचिन तेंदुलकर - 45
3. रोहित शर्मा - 38*
4. जैक्स कैलिस - 37
4. रिकी पोंटिंग - 37
5. एडम गिलक्रिस्ट - 33


इस लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है जिन्होंने रन चेज में रिकॉर्ड 38 बार 50+ स्कोर बनाया है। रोहित ने दिल्ली के मैदान पर दूसरी पारी में खेलने हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों की खूब खबर ली थी। उन्होंने 84 गेंदों में 131 रन बनाए थे जिसमें 16 चौके और 5 छक्के दर्ज थे। मैच के दौरान रोहित ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े।

 

Cricket World Cup 2023, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, IND vs AFG, Cricket news, sports, Team india, क्रिकेट विश्व कप 2023, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया

 


रोहित अब एकदिवसीय विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज, सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह विश्व कप में 7 शतक लगा चुके हैं जोकि रिकॉर्ड हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 45 पारियों में 6 शतक लगाए थे।

 


वहीं कोहली की बात की जाए तो वह वनडे विश्व कप की 27 पारियों में 48.47 की औसत से 1170 रन पूरे कर चुके हैं। सचिन 45 मैचों में 2278 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

 

Cricket World Cup 2023, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, IND vs AFG, Cricket news, sports, Team india, क्रिकेट विश्व कप 2023, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।