खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा और विश्व कप में शतक लगाने के मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। सचिन ने 5 विश्व कप खेलकर 46 मैचों में 6 शतक लगाए थे। वार्नर ने अब इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने इस विश्व कप दूसरा शतक भी जड़ा। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ भी 163 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक शतक
7 - रोहित शर्मा, भारत
6 - सचिन तेंदुलकर, भारत
6 - डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
5 - रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
5- कुमार संगकारा, श्रीलंका
रोहित ने इसी क्रिकेट विश्व कप में शतक जड़कर दिग्गजों की लिस्ट में लीड ली है। उनके नाम पर 7 शतक है। अभी विश्व कप में कुछ मैच बाकी हैं ऐसे में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
22वां शतक : डीविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ा
वार्नर ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक जड़ा। वह कम पारियों में 22 शतकों तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 186 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन वार्नर सिर्फ 153 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाकर उन्हें पीछे छोड़ गए हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं जोकि 126 पारियों में 22 शतक बना चुके थे। वहीं, विराट कोहली 143 पारियों में 22 शतक लगाने में कामयाब रहे थे। रोहित ने 188 पारियों में 22 शतक पूरे किए थे।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शतक
2 - मार्क वॉ (1996)
2 - रिकी पोंटिंग (2003-07)
2 - मैथ्यू हेडन (2007)
2 - डेविड वार्नर (2023)
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक
29 रिकी पोंटिंग
22 डेविड वॉर्नर
18 मार्क वॉ
17 एरोन फिंच
16 एडम गिलक्रिस्ट
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले खेलते हुए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने बुरी शुरूआत से उभारा जब मिचेल मार्श महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वार्नर ने 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104, स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71, मार्नेस लाबुछेन ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। मैक्सवेल ने मध्यक्रम में टीम का बागडोर संभाली और 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन बना दिए। पैट कमिंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के गेंदबाज लोगन वेन बीक 74 गेंदों पर 4 विकेट लेने में सफल रहे। इसी तरह बास डी लीडे ने 115 रन देकर 2 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड ने 86 रन पर ही 8 विकेट गंवा लिए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।