Sports

वारसॉ ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के बाद आज शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट फीडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप भी सम्पन्न हो गयी और इस रैपिड की तरह ब्लिट्ज मे भी इस बार दुनिया को नए चैम्पियन देखने को मिले । पुरुष वर्ग मे फ्रांस के मकसीम लागरेव तो महिला वर्ग मे कजाकिस्तान की आसूबाएवा बीबिसारा नें विश्व खिताब अपने नाम कर लिया ।

पुरुष वर्ग मे 3+2 मिनट प्रति मुकाबलों के कुल 21 राउंड खेले गए जिसमें फ्रांस के मकसीम लागरेव ,पोलैंड के यान डुड़ा और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा 15 अंक बनाने मे कामयाब रहे

PunjabKesari

पर बेहतर टाईब्रेक के नए नियमों के अनुसार मकसीम और यान के बीच टाईब्रेक के ब्लिट्ज मुक़ाबले खेले गए जिसमें मकसीम नें 2-1 से टाईब्रेक जीतकर अपना पहला विश्व ब्लिट्ज खिताब हासिल कर लिया  जबकि डुड़ा को दूसरे और अलीरेजा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।

विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन को इस बार ब्लिट्ज के खिताब से हाथ धोना पड़ा और वह 13.5 अंक बनाकर 12 वे स्थान पर रहे । भारतीय खिलाड़ियों मे 13 अंक बनाकर विदित गुजराती 18वे , निहाल सरीन 19वे और अर्जुन एरिगासी 12.5 अंक बनाकर 24वे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 21 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4 
1 8   GM Vachier-Lagrave Maxime FRA 2787 15,0 244,0 251,5 2660 0,0
2 6   GM Duda Jan-Krzysztof POL 2792 15,0 242,0 249,5 2640 0,0
3 4   GM Firouzja Alireza FRA 2810 15,0 237,0 245,5 2609 0,0
4 14   GM Dubov Daniil CFR 2749 14,5 253,5 262,0 2670 0,0
5 15   GM Aronian Levon USA 2740 14,0 256,0 264,5 2682 0,0
6 12   GM Mamedyarov Shakhriyar AZE 2754 14,0 249,5 258,5 2640 0,0
7 3   GM Artemiev Vladislav CFR 2830 14,0 245,0 253,5 2646 0,0
8 133   GM Sindarov Javokhir UZB 2452 13,5 259,0 269,5 2689 0,0
9 22   GM Fedoseev Vladimir CFR 2690 13,5 258,5 267,0 2674 0,0
10 76   GM Oparin Grigoriy CFR 2580 13,5 256,0 266,0 2678 0,0

महिला वर्ग मे 3+2 मिनट प्रति मुकाबलों के कुल 17 राउंड खेले गए जिसमें कजाकिस्तान की 17 वर्षीय आसूबाएवा बीबिसारा नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक बनाकर अपना पहला विश्व खिताब तो हासिल किया ही इतिहास की सबसे कम उम्र की विजेता बन गयी । दूसरे स्थान पर 12.5 अंक बनाकर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक रही जबकि रूस की ही गुनिना वालेंटीना 12 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही । इस वर्ग मे पूरे समय पदक की दावेदार रही भारत की कोनेरु हम्पी को अंतिम राउंड मे रूस की पोलिना शुवालोवा से हार का सामना करना पड़ा और वह 11.5 अंक लेकर छठे स्थान पर रही । भारत की आर वैशाली 10.5 अंक बनाकर 14वे , वन्तिका अग्रवाल 9.5 अंक बनाकर 30वे और पद्मिनी राऊत 8.5 अंक बनाकर 55वे स्थान पर रही ।

Final Ranking after 17 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4 
1 29   IM Assaubayeva Bibisara KAZ 2285 14,0 170,0 177,5 2328 0,0
2 5   GM Kosteniuk Alexandra CFR 2475 12,5 157,5 164,5 2274 0,0
3 6   GM Gunina Valentina CFR 2452 12,0 173,0 181,5 2332 0,0
4 24   IM Shuvalova Polina CFR 2306 12,0 167,5 174,0 2271 0,0
5 3   GM Koneru Humpy IND 2483 11,5 168,5 176,0 2326 0,0
6 43   IM Buksa Nataliya UKR 2199 11,5 167,5 173,5 2329 0,0
7 11   GM Dzagnidze Nana GEO 2394 11,5 156,5 164,0 2193 0,0
8 7   GM Goryachkina Aleksandra CFR 2441 11,0 166,5 174,0 2298 0,0
9 2   GM Muzychuk Anna UKR 2509 11,0 161,0 168,5 2274 0,0
10 1   GM Lagno Kateryna CFR 2592 11,0 156,5 163,0 2274 0,0