बातुमी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला कप 2025 के दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए , नॉक आउट आधार पर हो रहे इन मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच पहले दो क्लासिकल मुक़ाबले खेले जा रहे है और उसके बाद परिणाम ना आने पर टाईब्रेक में रैपिड और ब्लिट्ज़ के जरिये परिणाम तय किए जाते है ।
दूसरे राउंड की पहली बाजी में भारत की इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल ने 14वीं विश्व महिला शतरंज चैंपियन ग्रांडमास्टर उक्रेन की अन्ना उशेनिना को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। यह दोनों के बीच पहला क्लासिकल रेटेड मुकाबला था, जिसमें वंतिका ने शानदार आक्रमण के साथ जीत दर्ज की।
भारत की शीर्ष शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी समेत आर वैशाली और दिव्या देशमुख ने भी अपने-अपने मुकाबले आराम से जीतते हुए तीसरे राउंड के लिए बढ़त बना ली है। हम्पी ने उज्बेकिस्तान की एफआई अफरूज़ा खामदामोवा, वैशाली ने कनाडा की डब्ल्यूजीएम मेली-जेड औले और दिव्या ने जॉर्जिया की किशोरी केसेरिया म्गेलाद्जे को हराया।
वहीं नंधिधा पी वी, पद्मिनी राऊत और प्रियंका के ने क्रमशः हरिका द्रोणावल्ली, पूर्व विश्व चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक (स्विट्ज़रलैंड) और आईएम क्लॉडिया कुलोन (पोलैंड) के खिलाफ अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।
कजाखिस्तान की आईएम मेरुएर्त कामालिदेनोवा ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता रूस की ग्रांड मास्टर अलेक्जांद्रा गोर्याचकिना को हराया।