Sports


मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ 18 जून से 20 जुलाई के दौरान वुमेन्स स्पीड इंटरनेशनल ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है जिसमें विश्व की महिला खिलाड़ी भाग लेते नजर आने वाली है । प्रतियोगिता चार चरण मे खेली जाएगी । स्विस टूर्नामेंट , प्ले-ऑफ क्वालिफायर ,ग्रां प्री और सुपर फाइनल । 
पहले चरण मे छह बड़े स्विस टूर्नामेंट होंगे जिसमें 9 ,13 और 21 राउंड वाले 2 टूर्नामेंट खेले जाएँगे जिसमें हर टूर्नामेंट मे कुल 8 खिलाड़ी अगले  चरण के लिए पात्रता हासिल करेंगे मतलब इस चरण मे कुल 48 खिलाड़ियों का चयन होगा 

PunjabKesari
दूसरे चरण मे प्ले-ऑफ क्वालिफायर मुक़ाबले होंगे और इन खिलाड़ियों मे से अब 12 खिलाड़ी ही तीसरे चरण मतलब ग्रां प्री मे पहुंचेंगे । 
तीसरे चरण मे ग्रां प्री के मुक़ाबले खेले जाएँगे जिसमें 12 खिलाड़ी जो प्लेऑफ से आए और 9 खिलाड़ी जो की विश्व शतरंज संघ द्वारा नोमिनेट होंगे खेलेंगे । 
चौंथे चरण मे फीडे ग्रां प्री के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी सुपर फ़ाइनल मुक़ाबला 20 जुलाई मतलब विश्व शतरंज दिवस के दिन खेलेंगे । 
भारत से कोनेरु हम्पी और हारिका द्रोणावल्ली  सीधे फीडे ग्रां प्री मे नजर आ सकती है जबकि अन्य शीर्ष महिला खिलाड़ी पहले ही चरण मे खेलते नजर आ सकती है ।