Sports

नई दिल्ली : भारत की सीमित ओवरों की कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर और दोनों प्रारूपों में उनकी उप कप्तान स्मृति मंधाना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच होने वाले महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रमश: वेलोसिटी, सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स की कमान संभालेंगी। इन तीनों खिलाडिय़ों ने पिछले साल भी टीमों की अगुवाई की थी और इस बार भी उन्हें कमान सौंपा जाना तय था।

Women's T20 Challenge schedule, Mithali Raj, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Cricket news in hindi, IPL news, Velocity, Supernovas, Trailblazers

महिला टी20 चैलेंज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ के दौरान खेला जाता है। इसका उद्घाटन मैच चार नवंबर को पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति में सचिव जय शाह के हवाले से कहा गया है- प्रत्येक टीम में चार विदेशी खिलाड़ी रखी गई हैं। बिग बैश लीग भी इस दौरान शुरू हो जाएंगे तो इसलिए आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की प्रमुख स्टार महिला चैलेंज में नहीं खेल पाएंगी।

बीसीसीआई के इस कार्यक्रम पर आस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अपनी नाखुशी खुलकर जाहिर की थी। टूर्नामेंट में कुल चार मैच होंगे और फाइनल नौ नवंबर को होगा। इसमें भारत की चोटी की खिलाडिय़ों के अलावा विदेशों की कुछ शीर्ष खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

इन देशों की स्टार प्लेयर्स लेंगी हिस्सा 

Women's T20 Challenge schedule, Mithali Raj, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Cricket news in hindi, IPL news, Velocity, Supernovas, Trailblazers
वेस्टइंडीज : डींड्रा डोटिन
इंग्लैंड : डेनियली वाइट और सोफी एक्लेस्टोन
श्रीलंका : चमारी अटापट्टू, शशिकला श्रीवर्धने
दक्षिण अफ्रीका : अयाबोंगा खाका और सुन लुस
न्यूजीलैंड : लीग कास्पेरेक
बांग्लादेश : जहांआरा आलम, सलमा खातून 
वेस्टइंडीज : शकीरा सेलमान 
थाईलैंड : नथाकन चैथम 

टीमें इस प्रकार हैं
सुपरनोवाज :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, पूजा कुमारी। अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चैथम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनघा।

कार्यक्रम इस प्रकार है
04/11/2020 - सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी
05/11/2020 - वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेज़र्स
07/11/2020 - ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज
09/11/2020 - फाइनल

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे।