Sports

खेल डैस्क : विंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम तैयार है। सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बनने की संभावना है। विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से विंडीज के खिलाफ चार्ज लेने की कोशिश करेंगे। विराट एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने विंडीज के खिलाफ लगातार 4 पारियों में शतक लगाए हैं। हालांकि पिछली 5 पारियों में विराट कोहली विंडीज के खिलाफ 2 बार जीरो पर आऊट हुए हैं। ऐसे में उनकी नए रिएक्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। जानें वनडे सीरीज के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े- 

 

हेड टू हेड

भारत और विंडीज टीम के बीच अब तक 139 मुकाबले हुए हैं। इनमें 70 भारतीय टीम ने तो 63 विंडीज ने जीते हैं। 2 मुकाबले टाई तो 4 ड्रा रहे हैं। भारत का जीत प्रतिशत 50.35 फीसदी रहा है जबकि विंडीज का 45.32। कैरेबियन मुल्क में दोनों ने 42 मुकाबले खेले हैं जिनमें भारत ने 19 जीते तो 20 गंवाए हैं। तीन मैच नो रिजल्ट रहे हैं।

WI vs IND ODI Series, WI vs IND, Virat Kohli, 4 consecutive centuries vs Windies, WI vs IND Records, वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज बनाम भारत, विराट कोहली, विंडीज बनाम लगातार 4 शतक, वेस्टइंडीज बनाम भारत रिकॉर्ड्स

 

सहवाग ने बनाया था दोहरा शतक

विंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 149 गेंदों पर 219 रन बनाए थे जो दोनों टीमों के किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसी तरह विंडीज की ओर से डेसमंड हेंस नाबाद 152 रन बनाकर इस लिस्ट में बने हुए हैं। विंडीज की ओर से टॉप विकेटटेकर कर्टनी वॉल्श (44) है। जबकि उसके बाद कपिल देव (43), अनिल कुंबले (41) और रव्रिंद जडेजा (41) का नाम आता है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भारत की ओर से अनिल कुंबले (6/12) तो विंडीज की ओर से विवियन रिचर्ड्स (6/41) के नाम पर है। 

 

विंडीज टीम आखिरी बार 2006 में जीती थी

भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीती हैं। 7 भारत में तो 5 कैरेबियन में। यह सीरीज 2007 से लेकर 2022 के बीच आईं। विंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम से 2006 में वनडे सीरीज जीती थी। तब विंडीज ने भारत को 4-1 से हराया था। अब विंडीज टीम में क्रिस गेल, सरवण, ब्रायन लारा, चंद्रपाल जैसे सितारे मौजूद थे। सरवण को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। जबकि टीम इंडिया ने यह सीरीज बिना सचिन तेंदुलकर के खेली थी।

 

WI vs IND ODI Series, WI vs IND, Virat Kohli, 4 consecutive centuries vs Windies, WI vs IND Records, वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज बनाम भारत, विराट कोहली, विंडीज बनाम लगातार 4 शतक, वेस्टइंडीज बनाम भारत रिकॉर्ड्स

 

कोहली फिर बनेंगे विंडीज गेंदबाजों के लिए चुनौती

विराट कोहली मौजूदा टीम में अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने विंडीज के खिलाफ वनडे में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वह 66 की औसत से 2261 रन बना चुके हैं जिसमें 41 पारियों में 9 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

 

ये प्लेयर्स बना सकते हैं रिकॉर्ड 

- शे होप वनडे में 5000 का आंकड़ा छूने वाले 11वें वेस्टइंडीज बल्लेबाज बनने से 171 रन दूर हैं। इसी तरह रोवमैन पॉवेल (975) और ब्रैंडन किंग (969) 1000 अंक के करीब हैं।
- वनडे में 200 का आंकड़ा छूने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बनने के लिए जडेजा को 9 विकेट की जरूरत है। अगर वह वहां पहुंच जाते हैं, तो वह कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का दोगुना पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पंड्या, 6 संजू सैमसन/ईशान किशन, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 उमरान मलिक/जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : 1 ब्रैंडन किंग, 2 काइल मेयर्स, 3 कीसी कार्टी, 4 शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरोन हेटमायर, 6 रोवमैन पॉवेल, 7 रोमारियो शेफर्ड, 8 केविन सिंक्लेयर, 9 अल्जारी जोसेफ, 10 गुडाकेश मोती/यानिक कारिया/ओशेन थॉमस, 11 जेडन सील्स।