Sports

मुंबई: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा। धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं जिसके कोच आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार है। 

 PunjabKesari
भारत के लिए 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा, ‘रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इन दोनों के साथ काम कर रहा हूं। दोनों महान कप्तान रहे हैं। मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।' उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है। मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा।' 

PunjabKesari
धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शाॅ की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्नीस बरस की उम्र में भारत के लिए खेलना बड़ी उपलब्धि है। खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है।'