Sports

जालन्धर : वैस्टइंडीज और इंगलैंड के बीच एक तरफ जहां बारबाडोस क्रिकेट मैदान में पहला टेस्ट खेला जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर मैदान के बीच ही दर्शक बीच का मजा भी ले रहे थे। दरअसल, स्टेडियम प्रबंधन की ओर से दर्शकों के लिए स्टेडियम में ही बीच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए एक तरफ रेत में लगी कुर्सियों के अलावा शॉवर के लिए एक बड़ा पूल भी बनाया गया था। उधर, इंगलैंड के गेंदबाज धारधार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के विकेट चटका रहे थे तो वहीं, एक तरफ दर्शक पूल में डूबकियां लगाकर मैच को चीयर्स करते नजर आ रहे थे।

Westindies vs England : Amazing beach and pool party in Barbados
Westindies vs England : Amazing beach and pool party in Barbados

स्टेडियम प्रबंधन द्वारा बीच का पूरा माहौल देने के लिए पार्टी स्टैंड में जैट स्कींस के अलावा कश्तियां भी रखी गई थीं। इसके अलावा सनबाथ के लिए कुर्सियां, मसाजर, तेज धूप से बचने के लिए छतरियां तक रखी गई थीं।
देखें फोटोज-

Westindies vs England : Amazing beach and pool party in Barbados

 

Westindies vs England : Amazing beach and pool party in Barbados

 

Westindies vs England : Amazing beach and pool party in Barbados