Sports

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक साहसिक दावा किया कि पाकिस्तान टेस्ट प्रारूप में टर्निंग ट्रैक पर भारत से आगे निकलने की क्षमता रखता है। भारतीय टीम को बीते दिनों ही अपने टर्निंग ट्रैक पर न्यूजीलैंड से शर्मनाक सीरीज हार मिली थी, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में चल रही है। रविवार को न्यूजीलैंड ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भारत को 12 साल बाद घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हार दिलाने के बाद कीवी टीम 24 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत का सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई है।

पाकिस्तान और भारत आखिरी बार 2007 में एक ही स्थान पर टेस्ट मैच खेलने उतरे थे, जिसे भारत ने जीता था। तब से एशियाई दिग्गज आईसीसी और एशिया कप टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़े नहीं हैं। हाल के नतीजों के बाद कीवी टीम अपनी अप्रत्याशित जीत का जश्न मना रही है। वसीम को लगता है कि पाकिस्तान के पास बॉल टर्नर के पक्ष में घूमने वाली पिचों पर भारत को हराने की क्षमता है।

 

Wasim Akram, India vs Pakistan, Test cricket, cricket news, PAK vs AUS, वसीम अकरम, भारत बनाम पाकिस्तान, टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट समाचार, PAK बनाम AUS

 

अकरम ने सोमवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की कमेंट्री के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास स्पिनिंग ट्रैक पर अब भारत को टेस्ट में हराने का मौका है। उन्हें न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है। बता दें कि जहां भारत को स्पिनिंग ट्रैक पर हार का स्वाद चखना पड़ा, वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर अपनी हालिया घरेलू सीरीज जीत के दौरान ऐसी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

मुल्तान में  हैरी ब्रूक और जो रूट की यादगार पारी के बाद पाकिस्तान शुरुआती टेस्ट हार गया। लेकिन इसके बाद नई चयन समिति ने कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आगामी दो टेस्ट के लिए स्पिनिंग ट्रैक तैयार किए गए थे। साजिद खान और नोमान अली ने सूखी हुई सतहों पर शानदार प्रदर्शन किया और 40 में से 39 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को सीरीज जीत दिलवा दी।