Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान महज दो रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर जगह बना ली। विराट कोहली से पहले यह जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम थी। क्योंकि रोहित शर्मा श्रीलंका सीरीज से आराम पर हैं ऐसे में कोहली को उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया। कोहली ने 30 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक भी पहुंचा दिया। 

टी-20 के टॉप स्कोरर (Most Runs in T20 International)

Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic, विराट कोहली फोटो
2663 विराट कोहली
2633 रोहित शर्मा
2436 मार्टिन गुप्टिल
2263 शोएब मलिक
2140 ब्रैंडन मैक्कुलम

विराट कोहली बतौर कप्तान 

विराट कोहली ने दूसरे टी-20 में 17 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरु कुमारा की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। विराट कोहली इसके साथ ही बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 रन भी पूरा कर गए।

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रन 

विराट कोहली ने अपनी 30 वीं टी 20 इनिंग में कप्तान के रूप में 1,000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। वह एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय और कुल मिलाकर छठे स्थान पर हैं। कप्तान के रूप में धोनी ने 62 टी 20 मैचों में 1112 रन बनाए थे।
फाफ डु प्लेसिस (40 खेलों से 1273 रन), केन विलियमसन (39 खेलों में 1083 रन), इयोन मोर्गन (43 खेलों में 1013 रन) और आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (56 खेलों में 1002 रन) इस सूची के अन्य कप्तान हैं।

भारत बनाम श्रीलंका मैच नतीजा 

PunjabKesari, Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic, विराट कोहली फोटो

बता दें कि इंदौर टी-20 में विराट ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया था। श्रीलंकाई प्लेयर शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। गुणाथिलके 20, फ्रैंनेडो 22, कुशल परेरा 34 तो धनंजय डीसिल्वा ने 17 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम को 142 रन तक पहुंचाया। जवाब में टीम इंडिया ने केएल राहुल के 45, शिखर धवन के 32, श्रेयस अय्यर के 34 रनों की बदौलत मैच जीत लिया।