Sports

जालन्धर (जसमीत सिंह) : भारतीय सनसनी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे में अपना 41वां शतक पूरा किया। कोहली ने इससे पहले नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भी 116 रनों का शानदार शतक लगाया था। कोहली ने 85 गेंदों में जब अपना शतक पूरा किया तब तक वह 14 चौके लगा चुके थे। विराट ने अपनी पारी के दौरान नाथन लियोन और एंडम जंपा की खूब पिटाई की। विराट ने इसके अलावा भी कुछेक रिकॉर्ड बनाए। देखें-

कप्तान के रूप में 4000 वनडे पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर

Virat Kohli 41th hundred in ODI, 4k+ runs with captaincy

विराट कोहली ने रांची वनडे में जैसे ही 22 रन पूरे किए वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 4 हजार रन पूरे करने वाले कप्तान भी बन गए। कोहली की बतौर कप्तान यह 63वीं पारी थी। उनके उनके नाम अब 4101 रन दर्ज हो गए हैं।
यह है रिकॉर्ड-
63 विराट कोहली (भारत)
77 एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
100 महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
103 सौरव गांगुली (भारत)
106 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

देश में लगातार 7वां शतक

Virat Kohli 41th hundred in ODI, 4k+ runs with captaincy

विराट कोहली भारत में पिछली सात पारियों से शतक ही बना रहे हैं। अगर आंकड़े देखें तो यह साफ होता है कि विराट जब भी भारत में खेलते हुए पिछली 7 पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बना पाए तो वह इसे शतक में तब्दील करने में 100 फीसदी कामयाब रहे।
कोहली की भारत में पिछली 7 शतकीय पारियां
121 विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्तूबर 2017 को वानखेड़े स्टेडियम में
113 विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्तूबर 2017 को कानपुर के ग्रीन पार्क में
140 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को गुवाहाटी के मैदान पर
157 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को राजशेखर स्टेडियम में
107 विरुद्ध वैस्टइंडीज, अक्तूबर 2018 को मुंबई में
116 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2019 को नागपुर के मैदान पर
123 नाबाद विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2019 को रांची के मैदान पर

रांची में चलता है विराट का बल्ला

Virat Kohli 41th hundred in ODI, 4k+ runs with captaincy

रांची के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कोहली यहां 4 मैचों की तीन पारियों में 261 रन बना चुके थे। पांचवें वनडे में भी उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इस ग्राऊंड पर अपना शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर दिया।
विराट की रांची स्टेडियम में खेली गई पारियां
77 विरुद्ध इंगलैंड, जनवरी 2013
- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, अक्तूबर 2013 (बैटिंग नहीं आई)
139 नाबाद विरुद्ध श्रीलंका, नवंबर 2014
45 विरुद्ध न्यूजीलैंड, अक्तूबर 2016
123 नाबाद विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2019

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां शतक
Virat Kohli 41th hundred in ODI, 4k+ runs with captaincy

विराट ने रांची वनडे में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शतकों की संख्या 8 कर ली। अब विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेटरों का प्रदर्शन
सचिन तेंदुलकर मैच 71, रन 3077, शतक 9
विराट कोहली मैच 34, रन 1618, शतक 8
रोहित शर्मा मैच 34, रन 1829, शतक 7
एमएस धोनी मैच 54, रन 1633, शतक 2

कोहली ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ औसत
PunjabKesarisports Virat Kohli

62.13 माइकल बेवन, ऑस्ट्रेलिया (102वीं पारी में)
60.08 विराट कोहली, भारत (217वीं पारी)
56.88 विवियन रिचड्र्स (100वीं पारी)
56.73 हाशिम अमला (108वीं पारी)
54.90 माइकल हसी (107वीं पारी)
54.56 एबी डिविलियर्स (192वीं पारी)

बोनस में : विराट कोहली का भारत में यह 19वां, एशिया की धरती पर 28वां, 2018 में तीसरा, कप्तान के तौर पर 19वां और रांची में दूसरा शतक था।