Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसम्बर को मेलबर्न में खेला जाना है। ऐडिलेट में 31 रन से जीतने के बाद भारत को पर्थ टेस्ट में 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपनी वापसी कर ली। ऐसे में अब पूर्व ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिशेल जाॅनसन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
sports news, Cricket news in hindi, Australia former fast bowler, Michelle Johnson, Melbourne test, Virat captaincy, question, Rahane is better than virat
जाॅनसन ने कोहली की तुलना भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से की और रहाणे को विराट से बेहतर कप्तान बताया। जॉनसन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, 'अजिंक्य रहाणे एक महान कप्तान होंगे, उनका स्वभाव बेहद अच्छा है, उनका टैंपरामेंट दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में काफी अधिक है। मैदान पर उनकी शारीरिक भाषा बतौर खिलाड़ी सहज रहता है। वह आने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन उदाहरण होंगे।'
sports news, Cricket news in hindi, Australia former fast bowler, Michelle Johnson, Melbourne test, Virat captaincy, question, Rahane is better than virat
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली और पेन बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी जिसके कारण एक बार तो मैदानी अंपायर क्रिस गफाने को भी बीच में आना पड़ा था। जॉनसन ने कहा, 'मैच के अंत में आप एक दूसरे से आंखें मिलाने, हाथ मिलाने और यह कहने की स्थिति में होने चाहिए कि शानदार मुकाबला रहा, लेकिन कोहली ने पेन के साथ ऐसा नहीं किया। मेरे लिए यह अपमानजनक है। जॉनसन ने आगे लिखा कि कोहली ने अधिकांश क्रिकेट खिलाड़ियों से ज्यादातर दूरी ही बनाकर रखी। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली अपने शब्दों पर कायम नहीं रहे जबकि सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि किसी भी तरह के टकराव की शुरुआत वह नहीं करेंगे।'

sports news, Cricket news in hindi, Australia former fast bowler, Michelle Johnson, Melbourne test, Virat captaincy, question, Rahane is better than virat