खेल डैस्क : पैरिस ओलिम्पिक शुरू होने से पहले ही विनेश फोगाट ने घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी ओलिम्पिक है। विनेश के लिए अब तक ओलिम्पिक अच्छी यादें लेकर नहीं आया है। रियो ओलिम्पिक 2016 में वह क्वार्टर फाइनल में चोटिल हो गई थी। इसकी वजह से वह चीन की सन यानान से मुकाबला हार गईं। 2020 में उन्हें क्वार्टर फाइनल में उन्हें बेलारूस की वेनेसा वलेरियुना कलादजिस्काया से हार झेलनी पड़ी। अब अब पैरिस ओलिम्पिक में फाइनल में पहुंचने के बावजूद वजन वर्ग में फेल होने के कारण वह आगे खेलने से अयोग्य करार दे दी गई।
विनेश को मिली लगातार असफलताओं से उनके ताया महावीर सिंह फोगाट भी काफी निराश दिखे। उन्होंने विनेश को अयोग्य करार दिए जाने पर कहा कि कहने के लिए कुछ नहीं बचा। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है...नियम तो हैं लेकिन अगर किसी पहलवान का वजन 50-100 ग्राम अधिक है, तो उन्हें आमतौर पर खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह निश्चित रूप से पदक लाएगी...मैं उसे अगले ओलिम्पिक के लिए तैयार करूंगा।
वजन कम करने के लिए रात भर जागी विनेश
मंगलवार रात विनेश का वजन 2 किलो ज्यादा था। इसे कम करने के लिए उन्होंने आराम नहीं किया। रातभर जागीं और वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई, स्किपिंग की। अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बड़ी बात ये है कि सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वह लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला। लेकिन यह काम नहीं आया।
कॉमनवेल्थ में 3 गोल्ड जीत चुकी हैं विनेश
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं। उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे। इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था।
विनेश रेसलिंग से ले चुकी हैं संन्यास
पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेलने से पहले ही विनेश फोगाट वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दे दी गई थीं। विनेश इससे इतना निराश थी कि उन्होंने अगले ही दिन रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी। विनेश फोगाट ने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
बेरहम पैरिस : इन झटकों से कब उभर पाएंगे हम
हॉकी : अमित रोहिदास को मिला रैड कार्ड
हॉकी प्लेयर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रैड कार्ड मिला। भारत 10 प्लेयरों के साथ खेलकर जीता। अमित जर्मनी के खिलाफ सैमीफाइनल खेल नहीं पाए। नतीजा- भारत का डिफैंस कमजोर हुआ। भारत 3-2 से हार गया।
मुक्केबाजी : निशांत ने लगाया धोखे का आरोप
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पुरुषों के 71 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे से हार गए। निशांत ने पहला राऊंड जीता था। जबकि मार्को ने बाकी दोनों। लेकिन मुकाबले में निशांत हावी दिखे थे। निशांत ने स्कोरिंग पर सवाल उठाए थे।
निशानेबाजी : अर्जुन बबूटा
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अर्जुन बबूटा मामूली अंतर से पदक से चूके।
मिक्स स्कीट : महेश्वरी और नरूका
चीन के खिलाफ महेश्वरी और नरूका ने मात्र एक अंक से ब्रॉन्ज मैडल मुकाबला गंवा दिया।
बैडमिंटन : लक्ष्य सैन
पदक की उम्मीद लक्ष्य सैमीफाइनल गंवाने के बाद ब्रॉन्ज मैडल में लय बरकरार रख नहीं पाए।
तीरंदाजी : अंकिता-धीरज
मिक्स इवैंट के ब्रॉन्ज मैडल मैच में पहुंचे अंकिता-धीरज प्रैशर झेल नहीं पाए और मैच गंवा दिया।