Sports

नई दिल्ली : भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों वरूण कपूर और मालविका बंसोड़ ने कम्पाला में 2021 युगांडा अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीता। वरूण ने पुरुष एकल फाइनल में सातवें वरीय शंकर मुथुसामी को 21-18 16-21 21-17 से हराया जबकि दूसरी वरीय मालविका ने महिला एकल फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 17-21 25-23 21-10 से शिकस्त दी। दुनिया के दूसरे नंबर के जूनियर खिलाड़ी वरूण ने इसी साल अपना छठा खिताब जीता था। शंकर और मालविका को इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में रजत पदक मिले जिसमें भारत, जर्मनी और अफ्रीकी देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।