Sports

जालन्धर : एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के लिए चल रहे मैच के दौरान पहले ही ओवर में एक रोचक घटनाक्रम सामने आया। दरअसल टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज चुनी थी। ऐसे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हल और फखर जमां क्रीज पर आए। भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान संभाली भुवनेश्वर कुमार ने। उनकी पहली ही गेंद व्हाइट निकली। इससे अगली लीगल डिलिवरी में इमाम ने बॉल को हलका से पुश कर रन के लिए दौड़ लगा दी। 

PunjabKesari
इधर, स्ट्राइक एंड पर यजुवेंद्र चहल खड़े थे। उन्होंने बिजली की फुर्ति से बॉल पर टूटे और बॉल पकड़ सीधे विकेट पर थ्रो कर दी। प्राथमिक दृष्टि में यह क्लोज कॉल थी। ऐसे में स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच रोमांच की लहर दौड़ गई। हालांकि जब टीवी रिव्यू सामने आया तो उसमें इमाम अपनी क्रीज में सुरक्षित पहुंचते दिखे। लेकिन स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर इसे आऊट दिखा दिया गया। आऊट आते ही स्टेडियम में फिर से शोर मच गया। लेकिन अगले ही पल आऊट नॉट आऊट में बदल गया। थर्ड अंपायर की गलती पर यजुवेंद्र चहल अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

देखें फोटो-

PunjabKesari
और स्क्रीन पर आऊट देखकर छूट गई चहल की हंसी

PunjabKesari