Sports

नई दिल्ली : भारतीय तेज गेेंदबाज उमेश यादव ने ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर बांगलादेश के खिलाफ खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले सत्र में तीन अहम विकेट निकाल लिए। उमेश ने बांगलादेश के कप्तान मोमिनुल हक का विकेट निकालने के बाद जब मोहम्मद मिथुन को बोल्ड किया तो इसके साथ ही वह टीम इंडिया के नए बोल्ड मिनिस्टर बनने की राह पर चल पड़े।

उमेश ने अब तक  45 मैचों में 137 विकेट (पहले सत्र तक) चटकाए हैं। खास बात यह है कि इनमें से करीब 30 फीसदी विकेट उन्होंने बोल्ड कर प्राप्त किए हैं। देखें रिकॉर्ड-

ऐसे चटकाए हैं उमेश यादव ने विकेट
बोल्ड : 40 (29.1 फीसदी)
कैच : 36 (26.1 फीसदी)
कैच बिहाइंड : 37 (26.9 फीसदी)
एलबीडब्ल्यू : 24 (17.9 फीसदी)
स्टंप : 0
हिट विकेट : 0

प्रमुख देशों के खिलाफ बोल्ड की रेशो
ऑस्ट्रेलिया : 10 (22.7 फीसदी) 
बांगलादेश : 3 (42.9 फीसदी)
इंगलैंड : 4 (26.7 फीसदी)
न्यूजीलैंड : 1 (14.3 फीसदी)
साऊथ अफ्रीका : 6 (37.5 फीसदी)
श्रीलंका : 3 (18.8 फीसदी)
वैस्टइंडीज : 12 (48.0 फीसदी)

बता दें कि भारतीय टीम डे नाइट टेस्ट के पहले सत्र में ही बांगलादेश पर हावी होती नजर आ रही है। बांगलादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन उनकी शुरुआत ही खराब रही। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक बांगलादेश ने 73 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। उमेश ने इसमें तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाई थीं।