Sports

नई दिल्ली:  टैटू बनवाने का शाैक खेल की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने टैटू सिर्फ शाैक के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के सफर की गाथा बयां करने के लिए गुदवाया है। उसी तरह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी अपने शरीर पर टैटू बनवाने के शौकीन है, उन्होंने अपने शरीर पर एक और टैटू बनवाया है।

उमेश यादव ने बनवाया शेर और वॉरियर का टैटू
दरअसल, उमेश यादव ने शरीर पर एक शेर और वॉरियर का टैटू बनवाया है, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस टैटू का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि ये टैटू काफी प्रेरणादायक है, "शख्सियत को बयां करता है"। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेर भी अकेला रह रोजाना लड़ता है, ऐसे ही वो भी गेंदबाज बनने के लिए उन्होंने रोजाना दिन-रात मेहनत की है। इस तरह के टैटू उन्हें रोज लड़ने की प्रेरणा देते हैं। इससे पहले यादव के शरीर पर बुद्धा का भी एक टैटू है। उन्होंने भगवान शिव का भी एक टैटू बनवाया था। 

कोलकाता में खेला जाएंगा टेस्ट मैच
बता दें कि टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए उमेश यादव का नाम भी चुना गया है। पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है।