Sports

जालन्धर : फीफा विश्व कप के दौरान नोवगोरोद सिटी में रात एक बजे अचानक आसमान में सफेद रौशनी दिखने से लोग चौंक गए। पल भर में ही टीवी चैनलों के अलावा सोशल साइट्स पर यह खबर फैल गई कि क्या सफेद रौशनी किसी यूएफओ की तो नहीं। क्या कहीं एलिन तो नहीं फुटबॉल विश्व कप देखने के लिए आए हैं। वहीं, दूसरी ओर लोग आईएसआईएस द्वारा दी गई चेतावनी को लेकर भी बातें करते नजर आए। क्योंकि आईएसआईएस ने बीते दिनों कहा था कि वह विश्व कप के दौरान ड्रोन से हमले कर सकता है। 
PunjabKesari
बहरहाल, यूएफओ होने या न होने का मामला तब जल्दी ही हल हो गया जब रशिया सरकार ने ऑफशियिल बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मिसाइल सोयुज 2.1.बी का परीक्षण किया था। इसे देश के उप आर्कटिक अर्खांगेलस्क क्षेत्र से छोड़ा गया था। रशिया के मिल्ट्री ऑफिशियिल का कहना है कि मिसाइल का परीक्षण सफल रहा। खतरे वाली कोई बात नहीं है।
बता दें कि जिस नोवगोरोद सिटी में यह मिसाइल फेंकी गई थी, वहां 24 जून को पनामा और इंगलैंड के बीच विश्व कप के तहत मैच होना है।