खेल डैस्क : अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगी। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों का विश्व कप में प्रदर्शन स्तरीय रहा है ऐसे में फाइनल का रोमांच और भी बढ़ गया है। बहरहाल, विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज करते हुए टॉम स्ट्राकर के 6 विकेट की बदौलत पाकिस्तान को 179 रन पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अंत में राफ मैकमिलन के 29 गेंदों पर 19 रन की बदौलत 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भारतीय टीम का विश्व कप में प्रदर्शन
बनाम बांग्लादेश : 84 रन से जीते
बनाम आयरलैंड : 201 रन से जीते
बनाम यूएसए : 201 रन से जीते
बनाम न्यूजीलैंड : 214 रन से जीते
बनाम नेपाल : 132 रन से जीते
बनाम साऊथ अफ्रीका : 2 विकेट से जीते
ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में प्रदर्शन
बनाम नामीबिया : 4 विकेट से जीते
बनाम जिमबाब्वे : 225 रन से जीते
बनाम श्रीलंका : 6 विकेट से जीते
बनाम इंगलैंड : 110 रन से जीते
बनाम विंडीज : नो रिजल्ट
बनाम पाकिस्तान : 1 विकेट से जीते
पाकिस्तान : 179-10 (48.5 ओवर)
पाकिस्तान की पहले खेलते शुरूआत खराब रही। 9वें ओवर में शाहजैब खान 30 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके तुरंत बाद हुसैन भी 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अनाज ने एक छोर संभाला लेकिन पाकिस्तान का मिडिल क्रम पूरी तरह से बिखर गया। कप्तान साद बेग 3, अहमद हसन 4 तो हारून अर्शद 8 रन बनाकर आऊट हो गए। आजान और अराफात मिन्हास ने 52-52 रन बनाकर स्कोर 150 पार लगाया। अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाकर स्कोर 179 पर ला खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज टॉम स्टार्कर हीरो रहे। उन्होंने 9.5 ओवर में मात्र 24 रन देकर 6 विकेट चटका लिए। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टॉम के अलावा ब्रैडमैन, विडलर, राफ और कैम्बपेल ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया : 181-9 (49.1 ओवर)
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत की। ओपनर सैम 14 तो हैरी डिक्सन ने 50 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम बिखर गया। कप्तान ह्यूज 4, हरजस 5 तो रियान 0 पर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद ओलिवर ने 75 गेंदों पर 49 तो टॉम कैम्पबेल ने 42 गेंदों पर 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 46वें ओवर में ही अपने 9 विकेट गंवा लिए थे। लेकिन अभी राफ मैकमिलन ने एक छोर संभालकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पाकिस्तान के लिए अली राजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए और आसानी से लक्ष्य का पीछा करते दिख रही ऑस्ट्रेलिया का राह मुश्किल कर दिया। अराफात मिन्हास ने भी 2 विकेट लिए। लेकिन बाकी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उठा ले गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया U19 : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।
पाकिस्तान U19 : शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (w/c), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा।