Sports

गोल्ड कोस्ट : भारत के स्टार खिलाडिय़ों अचंत शरत कमल, मणिका बत्रा और मौमा दास ने कॉमनवैल्थ गेम्स में  अपने-अपने एकल तथा युगल मैच जीतकर टेबल टेनिस स्पर्धाओं के अगले दौर में जगह बना ली। महिला युगल में सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्त्रबुद्धे ने वेल्स की कैरी चार्लाेट और कोले थॉमस को 11-7, 11-5, 8-11, 11-6 से जबकि मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी ने श्रीलंका की हंसनी कापूकियाना तथा इशारा मदुरंगी को 11-4, 11-4, 11-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

मिश्रित युगल के अंतिम-16 राउंड मैच में अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी ने इंग्लैंड के डेविड मैकबीथ तथा कैली सिबली को 3-0 से हराया। उन्होंने 11-5, 11-9, 11-9 से मैच जीता। भारत के जी साथियान और मणिका बत्रा की जोड़ी ने कनाडा के मार्को मेदजूगोराक तथा एलिसिया कोटे को 3-2 से कड़े मुकाबले में हराया। उन्होंने 11-8, 11-13, 10-12, 11-8, 11-4 से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। मिश्रित युगल मैच में सनिल शेट्टी और मधुरिका पाटकर ने मॉरीशस के रिकेश ताउकूरी और एलोडी हो वान कू की जोड़ी को 11-4, 11-5, 11-6 से हराया।

महिला एकल में मणिका ने आस्ट्रेलिया की ट्रेसी फेंग को 11-6, 11-6,9-11,11-9, 11-7 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। लेकिन मधुरिका को इंग्लैंड की कैली सिबली के हाथों 2-4 से अपने अंतिम-16 मैच में हार झेलनी पड़ी। हालांकि मौमा ने अपने एकल मैच में इंग्लैंड की टिन टिन हो की कड़ी चुनौती को 11-7, 7-11, 9-11, 11-8, 11-13, 11-7, 11-8 से मैराथन मैच में पराजित किया।

पुरूष एकल मैच में अनुभवी अचंत शरत कमल ने आस्ट्रेलिया के हू हेमिंग को 11-8, 12-10, 8-11, 11-6, 11-5 से पराजित किया। हरमीत देसाई ने मलेशिया के लियोंग ची फेंग को 11-5, 11-7, 11-5, 7-11, 11-4 से हराया। वहीं जी साथियन को अपने विपक्षी खिलाड़ी नाइजीरिया के तोरियोला सेगुन के रिटायर्ड हर्ट होने से क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गई। पुरूष युगल में अचंत और जी साथियन की भारतीय जोड़ी ने श्रीलंका के जयसिंघा मुदियानसेलागे और राणासिंघा इमेश को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-4, 12-10 से हराया।