Sports

नई दिल्लीः मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 11 का फाइनल मुकाबला होगा। इस मुकाबले को देखने के लिए हर कोई तैयार है। मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, ऐसे में हैदराबाद के लिए एक खिलाड़ी लक्की साबित हो सकता है। आपको बता दें कि जब भी यह खिलाड़ी टीम के साथ फाइनल में रहा, वह टीम हर हाल में जीती।

कौन है यह खिलाड़ी
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं यूसुफ पठान हैं। जी, हां यूसुफ अब तक जिस भी टीम के लिए फाइनल खेलें हैं वह टीम जीती है, फिर चाहे वो आईपीएल की बात हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की। 2007 में जब भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो यूसुफ टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा वर्ल्ड कप 2011 में भी यूसुफ टीम में थे और भारत चैंपियन बना। सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि आईपीएल में भी यूसुफ काफी लक्की साबित हुए। 2008 में जब राजस्थान चैंपियन बना तो यूसुफ टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा 2012 और 2014 में कोलकाता चैंपियन बनी तो भी यूसुफ टीम का हिस्सा थे। 

PunjabKesari

-
टी20 वर्ल्ड कप(2007)- पाकिस्तान के खिलाफ, 5 रन से जीत

- 2011 वर्ल्ड कप- श्रीलंका के खिलाफ, 6 विकेट से जीत

- राजस्थान रॉयल्स (2008)- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 3 विकेट से जीत

- कोलकाता नाइट राइडर्स(2012)- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 5 विकेट से जीत

- कोलकाता नाइट राइडर्स(2014)- किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, 3 विकेट से जीत

- 2018- ???