Sports

तिरूवनंतपुरमः भारतीय क्रिकेटर संजू वी सैमसन शनिवार को यहां कालेज की साथी और मित्र चारूलता से शादी के बंधन में बंध गए। होटल में सुबह हुए इस समारोह में करीबी रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और मित्र मौजूद थे।
sanju samson

केरल रणजी टीम के सदस्य और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के इस 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में चारूलता से पांच साल के लंबे संबंध की घोषणा की थी। संजू ने पारंपरिक परिधान पीला कुर्ता और धोती जबकि चारूलता साड़ी और आभूषण पहने थे। दोस्तों और क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए शाम को भी एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
sanju samson image

संजू आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी20 में अर्धशतक जडऩे वाला सबसे युवा खिलाड़ी था। उसे आईपीएल 2013 में अधिकारिक आनलाइन वोटिंग में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था। संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था।
sanju samson image

NO Such Result Found