Sports

मैनचेस्टरः इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जडऩे वाले प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए यह सैकड़ा काफी अहमियत रखता है क्योंकि काफी समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक के सूखे की बात उनके दिमाग में चल रही थी।

राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर भारत के लिये जीत की राह आसान कर दी जिससे उन्होंने घरेलू टीम के खिलाफ 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल ने अपने सीनियर साथी दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई डाट टीवी को दिये साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘यह काफी संतोषजनक है। मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं लेकिन यह मेरे लिए काफी अहमियत रखता है। यह काफी विशेष है क्योंकि पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक मैंने दो साल पहले लगाया था।’’          

राहुल ने इससे पहले शतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था जिसमें उन्होंने 2016 में चेन्नई में 199 रन बनाये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल और टेस्ट मैचों में अर्धशतक बना रहा था और वनडे टीम से अंदर-बाहर रहा। पिछले एक या डेढ़ साल से चोटों से जूझ रहा था जो काफी कठिन हो रहा था। इसलिये यह पारी मेरे लिये काफी अहम है।’’