Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं और दुनियाभर की नजरें इस महाकुंभ पर आ टिकी हैं। वही विश्व की टाॅप 10 क्रिकेट टीमें अपनी तैयारियों में लग गई है। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए मंगलवार देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। ऐसे में अगर हम विश्व कप में गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो आइए हम आपको बताते हैं वर्ल्ड कप इतिहास के वो पांच गेंदबाज जिन्होंने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट।

जहीर खान (भारत)
PunjabKesari
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। उन्होंने भारत की तरफ से तीन विश्व कप ( 2003, 2007 और 2011) खेले हैं। इस दौरान जहीर ने 23 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं। 2011 में वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 2011 विश्व कप में जहीन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट अपने नाम किए थे। 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था।

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
PunjabKesari
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट ली है। उन्होंने 5 विश्व कप खेले हैं और 40 मैचों में 68 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। मुरली 1996 में विजेता टीम का हिस्सा थे। वहीं 2007 और 2011 में फाइनल मुकाबला खेला था। मुरली 2011 विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। 2011 का विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप था। 

वसीम अकरम (पाकिस्तान)
PunjabKesari
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज वसीम अकरम हैं। वसीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान 1992 विश्व कप का विजेता भी बना था। वहीं टीम 1999 में फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई थी। 1987 से 2003 तक खेले 5 विश्वकप में उन्होंने 38 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं। 

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
PunjabKesari
मैक्ग्रा ने अपने करियर में 4 विश्व खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो 5 विकेट हॉल्स और 9 तीन विकेट हॉल्स अपने नाम किए हैं। वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो तीन बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 में उन्हें 24 विकटें लेने के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार से भी नवाजा गया। 

चमिंडा वास (श्रीलंका)
PunjabKesari
वनडे क्रिकेट में 400 विकेट चटकने वाले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास 1996 से 2007 के बीच चार विश्व कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 31 मैचों में 49 विकेट झटके। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है। 1996 में टीम विजेता बनी थी। वहीं 2007 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था।