खेल डैस्क : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत 5 ग्लैमरस एंकर की भी घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट की शुरूआत 30 अगस्त से होनी है। इसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो बाकी श्रीलंका में होने तय है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के प्रमुख एंकर दर्शकों तक उनके स्टार से जुड़े प्रत्येक मोमेंट पहुंचाने के लिए प्रयासरत होंगे। पांच सदस्यीय पैनल में शामिल एंकर-

जैनब अब्बास

मयंती लैंगर

जैती खेड़ा

जतिन सप्रू

तनय तिवारी
बता दें कि एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना तय है। स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार भारत में एशिया कप 2023 इवेंट का सीधा प्रसारण करेंगे। हॉटस्टार पर मोबाइल यूजर्स मैच की मुफ्त लाइव स्ट्रीम का मजा ले सकते हैं।