Sports

नई दिल्लीः सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 42वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स 9 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में एक बड़ा रिकाॅर्ड सामने आया है। इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने 80 से ज्यादा रनों की पारियां खेली और यह आईपीएल इतिहास का पहला मौका है। सबसे मजेदार बात यह है कि ये तीनो खिलाड़ी नाॅट आउट रहे।

ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): नाबाद 128 रन, 63 गेंदों में

शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद): नाबाद 92 रन, 50 गेंदों में

केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद): नाबाद 83 रन, 53 गेंदों में

पंत का यह शतक इसलिए रहा सबसे अहम

- आईपीएल में किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर

- टी-20 में भी किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर

- आईपीएल के इतिहास का यह 50वां शतक

- आईपीएल में दूसरे सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले बल्लेबाज