Sports

जालन्धर : विश्व कप के दौरान इन दिनों रशिया की देसी चाय चर्चा में चल रही है। दरअसल अर्जेंटीना के मैसी और उरुग्वे के सुआरेज ने रशिया संस्कृति को दर्शाते कप में देसी चाय के साथ अपनी फोटो सोशल साइट्स पर शेयर की थी।
PunjabKesari
अब इंगलैंड के फुटबॉलर भी इस चाय की फैन लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
PunjabKesari
साऊथ अमेरिका की इस पॉपुलर डिश में थोड़ी कैफीन (कॉफी) भी मिलाई जाती है, इसे अंग्रेजी में मेट तो आम भाषा में देसी चाय भी कहा जाता है।
PunjabKesari
इंगलैंड के स्टार फुटबॉलर एरिक, डेले अली और डेनी रोज भी इस चाय के दीवानों में से एक हैं।
PunjabKesari
इंगलैंड की एक वेेबसाइट ने इस देसी चाय के टेस्ट को लेकर पब्लिक में एक सर्वे भी करवाया जिसमें कई अच्छे रिस्पांस मिले। लोगों ने कहा कि यह ड्रिंक एनर्जी से भरपूर लगती है।
PunjabKesari
कुछेक ने कहा- पहले पहल यह हमें ग्रीन टी की तरह लगी लेकिन जैसे ही हमने पहला सिप लिया, मजा आया। यह अच्छी है। इसे बुरा तो हरगिज नहीं कहा जा सकता।