Sports

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार हुए आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में रविचंद्रन अश्विन का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने आखिरी गेंद पर सिंगल रन लिया। हालांकि, अश्विन ने उस दाैरान अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल भी किया, जिसका जिक्र उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए किया। लेकिन जब अश्विन मैदान पर आए तो उनके पर दबाव भी था। जब वो क्रीज पर आए तो 1 गेंद पर दो रन चाहिए थे। वो तो शुक्र था कि पाक गेंदबाज ने वाइड फेंक दी, जिसने अश्विन का हाैसला बढ़ाया। हालांकि, अश्विन को डर था कि अगर वो जीत नहीं दिला पाए तो उनके घर लोग पत्थर फेंकेंगे।

अश्विन का खुलासा
अश्विन ने आखिरी गेंद पर बने दबाव को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'पहली गेंद मोहम्मद नवाज ने लेग साइड से गेंद फेंकी। मुझे बहुत सुकून आया। मैंने खुद से कहा 'भगवान का शुक्र है, यह वाइड थी। मुझे इसे खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी'। मैं बस गेंद को विकेटकीपर के पास ले जाते हुए देखता रहा और उसे छोड़ दिया। मैं खुश था था कि हमें रन मिल गया और अब जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था। मैंने खुद से कहा कि शुक्र है अब कोई भी मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंकेगा।'

कार्तिक पर थे गुस्सा
इसके अलावा अश्विन ने यह भी बताया कि जब मुश्किल समय दिनेश कार्तिक आउट हो गए थे तो वह काफी गुस्सा थे। अश्विन ने कहा कि मैं निराश था कि दो रन बनाने का काम मुझपर छोड़ दिया। साथ ही अश्विन ने बताया कि विराट कोहली ने मुझे बहुत कुछ बताया, लेकिन मैंने उन्हें देखने के बाद एक ही बात सोची, 'भगवान ने तुम्हें इतना कुछ दिया है, फिर भगवान आज मुझे झुकने नहीं देंगे। मैंने मन बना लिया था कि मोहम्मद नजाव के आखिरी गेंद को ध्यान से देखकर खाली जगह पर प्लेस करते हुए रन बटोर लूंगा।' जैसे ही मैंने रन पूरा किया मेरे खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।' बता दें कि वाइड के बाद भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था। मोहम्मद नवाज ने लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद फेंकी, जिसपर अश्विन ने मिड ऑफ से ऊपर से खेला और आसानी से एक रन पूरा कर लिया।