Sports

लंदन ( निकलेश जैन ) टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के फाइनल मुक़ाबले में बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए पिछले बार की विजेता त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने में सफल रही है , पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से शीर्ष पर रहने वाली पीबीजी अलसकन नाइट्स फाइनल के दबाव में एकदम निस्तेज नजर आई और बेस्ट ऑफ 2 मुकाबलों का फाइनल 2-0 से हारकर खिताब जीतने से चूक गयी ।

फाइनल के पहले मुक़ाबले में शीर्ष बोर्ड पर अलीरेजा फिरौजा की अनीश गिरि पर और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक की तान ज़्होंगयी पर जीत के चलते त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स नें 9-7 से करबी जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली थी और ऐसे में अलसकन नाइट्स के उपर वापसी का दबाव था और दूसरे मुक़ाबले में पहले बोर्ड पर अनीश गिरि नें अलीरेजा फिरौजा को और शाखरियार ममेद्यारोव नें तैमूर रद्जाबोव को पराजित करते हुए अच्छी शुरुआत की पर दूसरे बोर्ड पर वे यी ने नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को और दोनों महिला बोर्ड पर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें तान ज़्होंगाई और गुनिना वालेंटीना नें अलिना काशलिन्सक्या को मात देते हुए त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स को 13-7 की बड़ी जीत दिला दी है ।

NO Such Result Found