Sports

लंदन ( निकलेश जैन ) टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के दूसरे दिन आज तीन और मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद पीबीजी अलसकन नाइट्स नें अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीतकर प्ले ऑफ की दौड़ में पहला स्थान हासिल कर लिया है । विश्व शतरंज संघ और टेक महिंद्रा द्वारा सयुंक्त तौर पर आयोजित इस लीग में इससे पहले कल पीबीजी अलसकन नाइट्स नें गत चैम्पियन त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 15-3 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए शुरुआत की थी और अब दूसरे दिन उन्होने क्रिकेटर आर अश्विन के स्वामित्व वाली अमेरिकन गैम्बिट्स को 14-2 से अंतर से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की , इस मुक़ाबले में पीबीजी अलसकन नाइट्स के लिए शाखिर्यर ममेद्यारोव नें यू यांगयी को , तान ज़्होंगाई नें असुबाएवा बीबिसारा को , अलिना कश्लिंस्कया नें एलिज़ाबेथ पहेट्ज़ को और निहाल सरीन नें जोनस बहुल को मात दी ।

दूसरे मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें कल की हार के बाद वापसी करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन पाइपर्स को 17-4 से मात दी , इस दौरान अलीरेजा फिरौजा नें कार्लसन को , वे यी नें प्रज्ञानन्दा को और जवोखीर सिंदारोव नें डेनियल धारदा को मात देकर सबसे बड़ी जीत दिलाई ।

दिन के अंतिम मुक़ाबले में विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है , उन्हे यह हार मुंबा मास्टर्स से मिली , मुंबा मास्टर्स के लिए मकसीम लागरेव नें आनंद को , कोनेरु हम्पी नें आर वैशाली को और रौनक साधवानी नें मुरजिन वोलोदर को पराजित करते हुए टीम को 14-5 की बड़ी जीत दिलाई ।

फिलहाल सभी टीम नें दो मुक़ाबले खेल लिए है और 6 मैच पॉइंट के साथ पीबीजी अलसकन नाइट्स शीर्ष पर चल रही है वही गैंजेस ग्रांड मास्टर्स अपने दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है और बाकी चार टीमें एक एक मैच जीतकर 3 मैच अंक बना कर खेल रही है ।