Sports

खेल डैस्क : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया ने अगले चक्र के लिए विंडीज में बेहतरीन शुरूआत की थी। डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट तीन दिन के अंदर जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीतने की राह पर थी लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब दिया। बहरहाल, टीम इंडिया (Team india) अब पांच महीने बाद ही सफेद जर्सी पहन पाएगी। क्योंकि टीम इंडिया का आगामी टेस्ट दौरा दक्षिण अफ्रीका है जोकि दिसंबर से शुरू होना है। 

टीम इंडिया अब विश्व कप नजदीक आने के कारण पांच महीने तक ज्यादातर वनडे मैच ही खेलेगी। टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर 2023 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेलनी है। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में तो दूसरा 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केप टाउन में होगा।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका भारत से 3-2 के अंतर से आगे है। भारत प्रोटियाज़ के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज़ में से दो हार चुका है और 2023 में इसे जीतने की उम्मीद कर रहा होगा।

वर्ष परिणाम मार्जिन
2013-14 दक्षिण अफ़्रीका 1-0 (2)
2015-16 भारत 3-0 (4)
2017-18 दक्षिण अफ्रीका 2-1 (3)
2019-20 भारत 3-0 (3)
2021-22 दक्षिण अफ्रीका 2-1 (3)