Sports

 

मैनचेस्टर : भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि पाकिस्तान अपने दिन बेशक एक खतरनाक टीम है लेकिन टीम इंडिया यदि अपनी लय के साथ खेलती है तो वह पाकिस्तान को हरा सकती है।भारत का विश्वकप 2019 में रविवार को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होने जा रहा है।

सचिन ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ मुकाबला हमेशा चर्चा में रहता और इस पर महीनों पहले बात शुरु हो जाती है। जब हम 2003 के विश्वकप में पाकिस्तान से खेले थे तो उससे एक साल पहले ही इस मुकाबले को लेकर चर्चा शुरु हो गयी थी। लोगों का यह मानना होता है कि उनकी टीम हर हाल में जीते। हालांकि खिलाड़ी इस नजरिए से नहीं सोचते हैं। वह अपना प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरते हैं।' सचिन ने मौजूदा विश्वकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘टीम अपने तीन में से दो मैच जीत चुकी है। हालांकि तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द रहा था लेकिन टीम का आत्मविश्वास बना हुआ है।

हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि हम इस लय को आगे भी बरकार रखते हैं तो पाकिस्तान को हरा सकते हैं।' मास्टर ब्लास्टर ने साथ ही टीम इंडिया को आगाह किया और कहा, ‘पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बड़ा अनिश्चित रहता है और वह एक खतरनाक टीम है। भारतीय टीम किसी भी रुप में पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले सकती है। भारतीय टीम को अपने हर कदम पर शत प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा और मुझे लगता है कि हम यही कर रहे हैं।' सचिन इस मुकाबले में दो बार कमेंट्री बाक्स में उतरेंगे और वह दोनों पारियों की शुरुआत में 10 मिनट कमेंट्री बाक्स में रहेंगे।