Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के लक्ष्य सेन दोनों गेम में मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद रविवार 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में डेनमार्क के दूसरे वरीय और गत चैंपियन विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सीधे गेम में हार गए। लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है और आज वह पदक के लिए कोर्ट पर उतरेंगे। वहीं कुश्ती के मुकाबले भी शुरू हो रहे हैं जिसमें उम्मीद की उम्मीदें हैं। आइए भारत के पेरिस ओलंपिक खेलों के 10वें दिन के शेड्यूल पर नजर डालते हैं- 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को तीसरा पदक, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक

शूटिंग

स्कीट मिक्स्ड टीम (क्वालिफिकेशन) : माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे

टेबल टेनिस

महिला टीम (प्री-क्वार्टरफाइनल) : भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे

नौकायन

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज) : रेस 9 - दोपहर 3.45 बजे 
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज) : रेस 10 - शाम 4.53 बजे 
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज) : रेस 9 - शाम 6.15 बजे 
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज) : रेस 10 - शाम 7.15 बजे 

कुश्ती

महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा 1/8 फाइनल : निशा बनाम तेतियाना सोवा रिज़्को (यूक्रेन)

एथलेटिक्स

महिला 400 मीटर (राउंड 1) : किरण पहल (हीट 5) - दोपहर 3.57 बजे 
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज़ (राउंड 1) : अविनाश साबले (हीट 2) - रात 10.50 बजे

बैडमिंटन 

पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ) : लक्ष्य सेन बनाम जी जिया ली (मलेशिया) - 6.00 बजे