Sports

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा कि करिश्माई युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और हरफनमौला मैथ्यू शॉर्ट को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए यात्रा रिजर्व के तौर पर इसलिए रखा गया है क्योंकि वे टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं। 

22 वर्ष के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जाएंगे। 

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘ये दोनों बाकियों से अलग है। फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है तो शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है।' टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें खेलने का मौका मिलेगा। कोच ने कहा, ‘ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है लिहाजा किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं। हमारे पास दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं।' 

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर चिंता पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है। उन्होंने कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट है। उसने खुद कहा है। हमें पता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी मैच नहीं खेल सका था लेकिन वहां उस मैच के लिए टीम के चयन की रणनीति अलग थी। उसने आखिर से पहले वाला मैच खेला था।'