Sports

नई दिल्ली : टी-20 महिला विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होनी है। भारत ने इंगलैंड को बारिश से प्रभावित मैच में बिना गेंद फेंके फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटवाया। आइए जानते हैं कि विश्व कप फाइनल से पहले रिकॉर्ड बुक क्या बोलती है। कौन से प्लेयर सर्वाधिक चौके लगा चुके हैं या कौन से प्लेयर सर्वाधिक विकेट निकाल चुके हैं। देखें रिकॉर्ड्स

T 20 world cup : Know Boundry Tracker, Top wicket-taker, Sixer Queen
टॉप 5 बल्लेबाज
202 नटालिया स्कीवर 
193 हीदर नाइट
181 बैथ मूनी
161 शैफाली वर्मा
161 एलिसा हेली

टॉप 5 गेंदबाज

poonam yadav punjab kesari sports के लिए इमेज नतीजे
9 पूनम यादव 
9 मेघन स्कॉट
8 सोफिया इकेलस्टोन
8 अन्या श्रुबसोलें
7 हेयले जेन्सन

सर्वश्रेष्ठ औसत
80 आलिया रियाज
67 नटालिया स्कीवर 
64 हीदर नाइट
58 मेघ लेनिंग 
47 सुने लूस

सबसे ज्यादा चौके
24 नटालिया स्कीवर 
22 हीदर नाइट
21 एलिसा हेली
20 बैथ मूनी
19 चमारी अटापट्टू

सबसे ज्यादा छक्के

shefali verma punjab kesari sports के लिए इमेज नतीजे
9 शैफाली वर्मा
7 चमारी अटापट्टू
5 हीदर नाइट
4 एलिसा हेली
4 मैडी ग्रीन 

बैस्ट इकोनमी
6.12 सोफिया इलेकस्टोन
19.67 उदेशिका प्रबोधनी
16.00 साराह ग्लेन
12.00 रितु मोनी
14.00 जॉर्जिया वरेहेम

सबसे ज्यादा कैच
4 एंजेलिया केर
4 मेघ लेनिंग 
3 एल वेनफील्ड
3 सूजी बेट्स
3 सोफिया डिवाइन

सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन
19 पाक बनाम इंगलैंड
16 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
14 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 वेस्टइंडीज बनाम इंगलैंड
11 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज