खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस प्लेआफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। मुंबई को यहां तक पहुंचाने में सूर्यकुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने 43 गेंदों पर 73 रन बनाकर मुंबई को 180 तक पहुंचा दिया। जवाब में दिल्ली की टीम 121 रन पर ही सिमट गई और मुंबई को 59 रन से जीत मिली। अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार ने कहा कि अब तक 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने एक प्यारी सी बात कही थी। उसने कहा कि तुमने अब तक सारे अवॉर्ड्स जीत लिए हैं, बस प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला। तो आज का ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। टीम के नजरिए से भी आज की पारी बहुत अहम थी और ये ट्रॉफी मैं उसे (अपनी पत्नी को) समर्पित करता हूं।
सूर्यकुमार ने कहा कि मेरे लिए आखिर तक खेलना जरूरी था। वो ऐसे पलों का इंतजार करती है और जब हम घर जाते हैं तो साथ में इसे सेलिब्रेट करते हैं, तो अब इसका बेसब्री से इंतजार है। किसी एक बल्लेबाज का आखिर तक टिके रहना बेहद ज़रूरी था। हमें पता था कि कहीं न कहीं एक ऐसा ओवर आएगा जिसमें 15-20 रन बनेंगे। जिस तरह से नमन आया और उसने वही ऊर्जा मुझमें डाली, वो कमाल का था। अब आगे के पांच दिन अच्छे रहने वाले हैं।
वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने माना कि बुमराह और सैंटनर जैसे गेंदबाज होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मैं जब चाहे उन्हें गेंद थमा सकता हूं। वो जिस तरह का नियंत्रण और परफेक्शन लेकर आते हैं, उससे मेरा काम बहुत आसान हो जाता है। शुरू में हमें लगा था कि 180 एक अच्छा स्कोर होगा, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था। अगर हम 160 तक भी पहुंच जाते तो बहुत खुश होते, लेकिन जैसे नमन और सूर्या ने फिनिश किया। खासतौर पर नमन ने वो जिस तरह से आकर इस मुश्किल पिच पर शॉट्स खेले, वो शानदार था।
ऐसा रहा मुकाबला
मिशेल सैंटनर के 4 ओवर में 11 रन देकर लिए 3 विकेट और बुमराह के 3 विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटलस को 59 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार के 43 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 73 तो नमन धीर ने 8 गेंदों पर 24 रनों की बदौलत टीम स्कोर 180 रन तक पहुंचाया था। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम 121 रन पर ही सिमट गई।