जागरेब , क्रोसिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के दूसरे दिन भी रैपिड के मुक़ाबले खेले गए , पहले दिन जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले भारत के डी गुकेश नें दूसरे दिन की शुरुआत पहले दिन के बाद सबसे आगे चल रहे फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात देकर की , काले मोहरो से खेलते हुए गुकेश नें सिसिलियन ओपनिंग में बेहद रचनात्मक खेल दिखाया , बड़ी बात यह रही की गुकेश नें खेल के अंतिम पड़ाव में कुछ सेकंड होने के बाद भी अच्छी चालें चली और 43 चालों में जीत दर्ज की । इसके बाद अगले राउंड में उन्होने हमवतन विदित गुजराती से ड्रॉ खेला , वहीं विदित को इससे पहले लगातार चार राउंड में पराजय का सामना करना पड़ा था , विदित को चौंथे राउंड में यूएसए के वेसली सो नें पराजित किया । फिलहाल पाँच राउंड के बाद यूएसए के फबियानों करूआना 8 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है , उनके बाद यूएसए के ही वेसली सो 7 अंक , रूस के यान नेपोमनिशी , फ्रांस के मकसीम लागरेव और अलीरेजा फिरौजा 6 अंक , गुकेश ,5 अंक , यूएसए के लेवान अरोनियन और नीदरलैंड के अनीश गिरि 4 अंक , मेजबान देश के इवान सरिक 1.5 और भारत के विदित गुजराती 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।