Sports

वारशॉ , पोलैंड ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज  जगत के चमकते सितारे और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर प्रज्ञानन्दा और अरविंद चितांबरम इस समय दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ग्रांड चैस टूर 2025 के पहले पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज में भाग ले रहे है और पहले दिन रैपिड के तीन मुकाबलों के बाद प्रज्ञानन्दा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । प्रज्ञानन्दा नें दिन की शुरुआत फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए की और उसके बाद हमवतन अरविंद चितांबरम के खिलाफ एक बेहतर लग रही बाजी पहले हारने के करीब पहुंचे और फिर वापस उसे जीतने में सफल रहे जबकि दिन के आखिरी मुक़ाबले में उन्हे रोमानिया के बोगदान डेनियल से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल सर्बिया के व्लादिमीर फेडोसीव 2.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है । 

भारत के अरविंद चितांबरम जिन्होने पहले राउंड में बोगदान डेनियल से ड्रॉ खेला और दूसरे मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा से उन्हे हार मिली , उन्होने तीसरे राउंड में दिग्गज अमेरिकन खिलाड़ी लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए अच्छी वापसी की और दिन का अंत  1.5 अंक बनाते हुए किया । 

अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा 2 अंक , पोलैंड के यान डूड़ा ,रोमानिया के बोगदान डेनियल और डेविड गवेरीलेस्क्यू 1.5 अंक ,यूएसए के लेवान अरोनियन और बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव 1 अंक और फ्रांस के मकसीम लागरेव 0.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।