खेल डैस्क : हैदराबाद में बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के आईपीएल मैच में जसप्रीत बुमराह ने 300 टी20 विकेट का आंकड़ा छू लिया। इस विकेट के साथ वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से 170 विकेट लेने वाले सबसे सफल गेंदबाज बन गए। बुमराह, युजवेंद्र चहल (373) , पीयूष चावला (319), भुवनेश्वर कुमार (318) और आर अश्विन (315) के बाद टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने गुजरात (घरेलू टीम) के लिए 38 विकेट, भारत के लिए 89 विकेट और मुंबई इंडियंस के लिए 173 विकेट लिए, जिसमें चैंपियंस लीग टी20 के 3 विकेट शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
214 विकेट : युजवेंद्र चहल
192 विकेट : पीयूष चावला
189 विकेट : भुवनेश्वर कुमार
187 विकेट : सुनील नरेन
185 विकेट : रविचंद्रन अश्विन
183 विकेट : डीजे ब्रावो
174 विकेट : अमित मिश्रा
170 विकेट : लासिथ मलिंगा
170 विकेट : जसप्रीत बुमराह
165 विकेट : रविंद्र जडेजा
बता दें कि ट्वंटी 20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड वानिंदु हसरंगा के नाम पर हैं जिन्होंने 208 पारियों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। बुमराह इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं जोकि 238 पारियों में 300 विकेट पूरे कर चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एंड्रय टाय (211 पारियां) तो तीसरे स्थान पर राशिद खान (213 पारियां) है। चौथे स्थान पर लसिथ मलिंगा (222 पारियां) बने हुए हैं।

आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 - लसिथ मलिंगा : 122 मैचों में 170 विकेट
2 - जसप्रीत बुमराह : 138 मैचों में 170 विकेट
3 - हरभजन सिंह : 136 मैचों में 127 विकेट
4 - मिशेल मैक्लेनाघन : 56 मैचों में 71 विकेट
5 - कीरोन पोलार्ड : 189 मैचों में 69 विकेट
ऐसा रहा मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हैदराबाद ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा देने के बाद मजबूती से वापसी की और हेनरिक क्लासेन के 71 तो अभिनव मनोहर के 43 रन की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में रियान रिकेल्टन 11 रन बनाकर उनादकट का शिकार हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने विल जैक्स के साथ मिलकर पावरप्ले में ही मुंबई का स्कोर 50 पार करवाया। रोहित शानदार फार्म में दिखे।