Sports

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज में विकेटकीपर, बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर आए थे। इसी सीरीज के तीसरे मैच में धोनी ने 66 गेंदों में 44 रन बनाकर सभी को निराश तो जरूर किया था, लेकिन उनके बचाव में कप्तान विराट कोहली के अलावा अब सौरव गांगुली ने भी दस्तक दी है। 

गांगुली का कहना है कि, ''लोगों को विदेशी धरती पर धोनी का अपमान नहीं करना चाहिए था। अपमान करने की बजाय हमें धोनी का सम्मान करना चाहिए। कभी भी हमें इसके जैसा क्रिकेटर नहीं मिलेगा।'' इसके अलावा गांगुली ने कहा, ''हमें कतई नहीं भूलना चाहिए कि भारत की ओर से धोनी ने ही नहीं बल्कि कोहली और धवन ने भी काफी धीमी बल्लेबाजी की थी।''

PunjabKesari

धोनी की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा, ''वह एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई वर्षों तक भारतीय टीम को जीत दिलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।'' आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज को 1-2 से हार गई। अब कोहली एंड कंपनी की निगाहें टेस्ट सीरीज में विजय प्राप्त करने की होंगी।