Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम के कप्तान सरफराज अहमद की खुब कलास लगाई। अख्तर ने सरफराज को ब्रेनलेस कप्तान तक कह दिया था। अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज ने अख्तर को खरी खोटी सुनाई है और कहा कि कुछ लोग टीवी पर खुद को खुदा समझ बैठे हैं। 

सरफराज ने अख्तर को उनकी आलोचना का जवाब देते हुए कहा, 'अगर मैं उनसे कुछ कहता हूं, तो वह फिर से डांटना शुरू कर देंगे। उनके अनुसार तो हम खिलाड़ी ही नहीं हैं। मैं यह नहीं बताना चाहता कि हम क्या हैं। अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें फिर कुछ कहा जाएगा और प्रतिशोध के लिए घेर लिया जाएगा। कुछ लोग टेलीविजन पर बैठकर खुद को खुदा समझ बैठे हैं।'

गौर हो कि पाकिस्तान को भारत के हाथों 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अख्तर ने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर डाला। इसमें अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान किन गल्तियों के कारण हारा। इस वीडियो में उन्होंने सबसे ज्यादा कलास सरफराज की लगाई थी। उन्होंने कहा कि हम कहते रहे कि आप एक बल्लेबाज और रखिए लेकिन किसी ने एक न सुनी। अख्तर बोले, 'जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट और कप्तान को टॉस जीतकर रनों का पीछा ही करना था तो 5 नहीं 6 बल्लेबाज लेकर जाना चाहिए था। मैंने फोन करके बताया लेकिन सरफराज ने मेरी एक न सुनी और अपने मन की ही की। इस तरह तो क्लब के क्रिकेटर भी नहीं खेलते।'