Sports

खेल डैस्क : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबला में अब मुंबई के सामने मध्य प्रदेश की टीम चुनौती देती नजर आएगी। सेमीफाइनल 1 में मुंबई ने बड़ौदा को हराया था जबकि सेमीफाइनल 2 में मध्य प्रदेश ने हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली को हरा दिया। मुंबई फाइनल तक 8 में 7 मुकाबले जीतकर पहुंची हैं। वहीं मध्य प्रदेश ने भी 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं। बहरहाल, दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने पहले खेलते हुए अनुज रावत के 33 रनों की बदौलत 146 रन ही बनाए थे। जवाब में हरप्रीत सिंह भाटिया ने 46 तो रजत पाटीदार ने 66 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।


दिल्ली : 146-5 (20 ओवर)
दिल्ली को प्रियांश आर्य और यश ढुल ने सधी हुई शुरूआत दी। प्रियांश ने जहां 21 गेंदों पर 29 रन बनाए तो वहीं, यश 18 गेंदों पर 11 ही रन बना पाए। तीसरे क्रम पर आए कप्तान आयुष बदोनी ने 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। हिम्मत सिंह ने 15 तो मयंक रावत ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 24 रन बनाए। इस बीच अनुज रावत ने 24 गेंदों पर 33 तो हर्ष त्यागी ने 9 रन बनाकर स्कोर 146 तक पहुंचाया। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर 2 विकेट लीं।

 

 

 

मध्य प्रदेश : 146-5 (20 ओवर)
मध्य प्रदेश ने पहली ही गेंद पर अर्पित का विकेट गंवा दिया जिन्हें ईशांत ने अनुज के हाथों कैच आऊट करवाया। तीसरे ओवर में सेनापति भी 7 रन बनाकर ईशांत का शिकार हो गए। इस दौरान हर्ष गवली और हरप्रीत सिंह भाटिया ने स्कोर आगे बढ़ाया। गवली 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो भाटिया ने कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। भाटिया ने जहां 38 गेंदों पर 46 रन बनाए तो वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने 19 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर अपनी टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी।

 

SMAT 2024, Rajat Patidar, Madhya Pradesh vs Delhi, Harpreet singh bhatia, Ayush Badoni, रजत पाटीदार, मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली, हरप्रीत सिंह भाटिया, आयुष बडोनी


मध्य प्रदेश कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच बने रजत पाटीदार ने कहा कि हमने टूर्नामेंट में अब तक जिस तरह से खेला है, उसका पूरा श्रेय हमारी गेंदबाजी इकाई को जाता है। उन्होंने ऐसे मैदान पर भी अच्छी गेंदबाजी की, जहां गेंदबाजी करना मुश्किल है। मैं सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं कि मैं इस प्रारूप में टीम पर कैसे प्रभाव डाल सकता हूं। हमने एक टीम के रूप में एक साथ काफी खेला है।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली :
प्रियांश आर्य, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, हर्ष त्यागी, मयंक रावत, हिमांशु चौहान, सुयश शर्मा, प्रिंस यादव, ईशांत शर्मा
मध्य प्रदेश : अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, शिवम शुक्ला