Sports

खेल डैस्क : दाम्बुला के मैदान पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने ऑलराऊंडर एंजेलो मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगानिस्तान को 72 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका टीम को एंजेलो ने 22 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर 187 रन तक पहुंचाया था। जवाब में गेंदबाजी करते हुए भी एंजेलो दो विकेट निकालने में सफल रहे। श्रीलंका इससे पहले अफगानिस्तान से एकमात्र टेस्ट, तीन वनडे मैचों की सीरीज भी जीत चुकी है। दूसरे टी20 में जीत के साथ ही उन्होंने ट्वंटी 20 सीरीज में भी अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

 

श्रीलंका : 187-6 (20 ओवर)
श्रीलंका को पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेजतर्रार शुरूआत दी। पाथुम ने 25 और कुसल ने 23 रन बनाए। इसके बाद समरविक्रमा ने 42 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 9 गेंदों पर 22 तो एंजेलो मैथ्यूज ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर स्कोर 187 तक पहुंचा दिया।

अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूखी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा अजमतुल्लाह ने 40 रन देकर 2 तो मोहम्मद नबी ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

SL vs AFG, Angelo Mathews, Sri Lanka vs Afghanistan, cricket news, sports, एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, क्रिकेट समाचार, खेल

 

अफगानिस्तान : 115-10 (17 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही। जजई 1, कप्तान जादरान 10 तो गुरबाज 13 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद गुलबद्दीन ने 4 तो अजमतुल्लाह उरमजजई 0 पर ही आऊट हो गए। मध्यक्रम में मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों पर 27 तो करीम जन्नत ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाज बढ़ती रन रेट के आगे प्रैशर में आ गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने 9 रन देकर 2, बिनुरा फर्नांडा ने 18 रन देकर 2, कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 19 रन देकर 2 तो पथिराना ने 22 रन देकर 2 विकेट लीं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
श्रीलंका :
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।