Sports


सेंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन ) में चल रहे सिंकिफील्ड कप शतरंज चैंपियनशिप में भारत के विश्वनाथन आनंद लगातार तीसरे मैच में जीत के करीब जाकर भी जीत नहीं सके और किस्मत नें उनके विरोधी को अंक बांटने का मौका दे दिया । सातवे राउंड में आनंद के सामने थे विश्व नंबर तीन और चीन की दीवार कहे जाने वाले डींग लीरेन और परिणाम ड्रॉ रहा । आनंद नें काले मोहोरो से बोगो इंडियन ओपनिंग मे शुरुआत से ही डींग को परेशान किए हुए था और खेल की 17 वी चाल में उनकी ऊंट की गलत चाल का फ़ायदा लेते हुए आनंद नें खेल में बढ़त बना ली और जीत की तरफ बढ्ने लगे पर खेल की 26 वी चाल में वजीर की तो खेल की 27 वी चाल में घोड़े की गलत चाल नें डींग को खेल में वापसी का मौका दे दिया और मैच 60 चाल तक चलने के बाद ड्रॉ रहा । खैर अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहने के कारण आनंद अभी भी अमेरिका के फबियानों करूआना और चीन के डींग लीरेन के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

आनंद के इस मैच का विडियो विश्लेषण देखिये हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

Round 7
No. White Result Black
1 Ding Liren ½ - ½ Anand Viswanathan
2 Giri Anish ½ - ½ Caruana Fabiano
3 Vachier-Lagrave Maxime ½ - ½ Mamedyarov Shakhriyar
4 So Wesley ½ - ½ Karjakin Sergey
5 Aronian Levon ½ - ½ Nakamura Hikaru
6 Carlsen Magnus ½ - ½ Nepomniachtchi Ian

राउंड 7 में नीदरलैंड के अनीश गिरि नें अमेरिका के फबियानों करूआना से  ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव से ,अमेरिका के वेसली सो ने रूस के सेरगी कार्याकिन से ,अर्मेनिया के लेवान अरोनिनियन नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से तो विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के इयान नेपोमनियची से ड्रॉ खेला । 

  PunjabKesari